चम्पावत, जुलाई 14 -- चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत में जनता मिलन कार्यक्रम में 15 लोगों ने समस्याएं उठाई। एडीएम और सीडीओ ने अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में ढकना बडोला निवासी रमेश सिंह ने भूमि खाता जांच की शिकायत की। एडीएम जयवर्धन शर्मा ने एसडीएम चम्पावत को कार्रवाई के निर्देश दिए। खूना बोरा राजीव पांडेय जेजेएम में कनेक्शन न मिलने, चेतराम ने पुत्र को नौकरी देने, चनी देवी ने भूमि पर कब्जा करने, गिरीश चंद्र ने बिजली कनेक्शन देने, नवीन सिंह ने मोबाइल टावर लगाने, चंद्र दत्त जोशी ने भांग की खेती को नष्ट करने, महेंद्र तड़ागी ने खतौनी में सुधार की मांग की। अनिल जोशी ने ढुंगाजोशी गांव में झाड़ी कटान मांग की। इसके अलावा पार्वती देवी ने बैल के बीमा की धनराशि ...