चम्पावत, सितम्बर 30 -- चम्पावत। चम्पावत में साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान लोगों ने 48 समस्याएं उठाई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। मोहन गिरी ने पेयजल दिक्कत और पीएम आवास की मांग की। प्रेमा सुतेड़ी ने सीसी मार्ग बंद करने, पान सिंह ने जमीन में कब्जा करने, जीवन सिंह ने क्षतिग्रस्त पुलिया ठीक करने, लक्ष्मण राम ने सड़क निर्माण में कटी जमीन का मुआवजा देने की मांग की। इसके अलावा हिमांशी भट्ट ने चहारदिवारी, निर्मला बिष्ट ने सस्ता गल्ला की दकान आवंटन की मांग रखी। डीएम मनीष कुमार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...