धनबाद, नवम्बर 12 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में मंगलवार को महाप्रबंधक केके सिंह के साथ जनता मजदूर संघ की वार्ता हुई। इसमें संघ की मांगों पर प्रबंधन ने सहमति जताई व लंबित मांगों पर क्रियान्वयन करने का आश्वासन दिया। संघ की ओर से कहा गया कि एएमपी कोलियरी मुराईडीह से दामोदा कोलियरी में स्थानांतरित हुए श्रमिकों को पदोन्नति के लाभ से वंचित किया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधन ने भारोसा दिलाया था कि पदोन्नति का लाभ डेपुटेशन में भेजे गए श्रमिकों को दिया जाएगा। इसके अलावा आवास मरम्मत, श्रमिक कॉलोनी की साफ-सफाई, नया टीए रूल लागू करने, सेवानिवृत्त कर्मियों के सालाना बोनस की राशि भुगतान करने, सेवा पुस्तिका को अपडेट करने आदि मांगों पर वार्ता हुई। मौके पर प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक केके सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक हेमंत कु...