बदायूं, अप्रैल 29 -- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली ने कहा कि आने वाला समय बसपा का है। पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अभी से 2027 की तैयारी में लग जाएं। उन्होंने कहा कि बसपा के शासनकाल को जनता याद कर रही है। जनता बसपा को लाने का मन बना चुकी है। शहर के नगला मंदिर के समीप एक मैरिज लॉन में बसपा की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि बतौर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली, पूर्व सांसद एवं बरेली लखनऊ मंडल प्रभारी घनश्याम चंद्र खरबार पहुंचे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली ने पार्टी की मजबूती पर जोर दिया। सांसद एवं बरेली लखनऊ मंडल प्रभारी घनश्याम चंद्र खरबार ने कहा कि वर्तमान में जनता परेशान है। जनता बसपा के शासनकाल को याद...