पटना, नवम्बर 9 -- रविवार को बिहार चुनाव का प्रचार समाप्त हो गया। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य में माहौल अच्छा है। बिहार की जनता बदलाव के लिए जमकर वोट कर रही है। वह महागठबंधन को आशीर्वाद दे रही है। तेजस्वी ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान 11 नवम्बर को होना है। जनता बदलाव के लिए उस दिन भी महागठबंधन के पक्ष में जमकर वोट करेगी। प्रधानमंत्री हों या केंद्र के मंत्री, वे 65 फीसदी आरक्षण के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं, जो हमारी सरकार ने 17 महीने में बढ़ाया था। प्रधानमंत्री 65 प्रतिशत आरक्षण खाकर बैठ गए हैं। उन्हें बिहार में पढ़ाई, कमाई, सिंचाई की बात करनी चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि बिहार को क्या दिया और गुजरात को क्या मिला। वह गुजरात में फैक्ट्री और बिहार में कट्टा की बात कर रहे हैं। ...