नोएडा, मार्च 3 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर- तीन स्थित पंचमुखी जनता फ्लैट में दूषित पेयजल की आपूर्ति की समस्या दूर नहीं हो रही है। दूषित पेयजल के सेवन से पूर्व में काफी लोग बीमार हुए थे, कारण निवासियों को चिंता सता रही है। आरोप है कि प्राधिकरण से इस मामले को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। सेक्टर-3 के डी ब्लॉक में जनता फ्लैट का निर्माण किया गया है, जिसमें करीब 600 परिवार रहते हैं। सोसाइटी का रखरखाव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किया जाता है। सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि पिछले डेढ़ माह से दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जिसका सेवन करने से लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं। निवासी शैलेंद्र ने बताया कि शिकायत के बाद प्राधिकरण के अधिकारी सोसाइटी में लीकेज की समस्या ...