पूर्णिया, फरवरी 18 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन एवं रैली को सफल बनाने को लेकर विधायक कृष्ण कुमार ॠषि ने बनमनखी स्थित अमने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस बार के केंद्रीय बजट में सरकार ने बिहार को कई बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय बजट के बाद प्रधानमंत्री पहली बार बिहार आ रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार का केंद्रीय बजट बिहार वासियों के लिए काफी उत्साह जनक है इसलिए हम बिहार वासियों को प्रधानमंत्री का भागलपुर में गर्मी जोशी से स्वागत करना है। उन्होंने बूथ अध्यक्ष से लेकर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्वों का निर्वहन ...