विकासनगर, जनवरी 27 -- सेलाकुई, संवाददाता। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नगर निगम के तीन वार्डों में भाजपा पार्षदों के निर्वाचित होने पर सोमवार को विजयी जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि जनता ने भाजपा की नीतियों पर भरोसा जताया है। आरकेडिया में निकाले गए विजय जुलूस में शामिल होते हुए विधायक पुंडीर ने कहा कि सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तीनों वार्ड में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही सेलाकुई नगर पंचायत के तीन वार्ड में भाजपा के सभासद निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सेलाकुई नगर पंचायत में कांग्रेस चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ चुकी थी। पूरे प्रदेश में भाजपा ने निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है। विधायक ने कहा कि निकाय चुनाव में जनता ने बता दिया है कि भाजपा का कोई विकल्...