लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जनता दल यूनाइटेड की यूपी इकाई ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के पहले मंगलवार रात को मचे भगदड़ की वजह से हुए जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस दुखद घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए साथ ही घायलों, गंभीर रूप से घायलों एवं मृतकों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। इस बीच श्री पटेल ने लोगों से अपील की है कि मौनी अमावस्या जैसी भीड़-भाड़ वाले दिनों में कुम्भ में स्नान न करके किसी और आम दिनों में स्नान कर प्रशासन का सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...