गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में गुरुवार को जनता दर्शन के तहत नगरायुक्त को 23 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से अधिकांश जलभराव, सीवर, कूड़े के ढेर से संबंधित रहीं। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संबंधित विभाग को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। पार्षदों ने नगर आयुक्त से वार्डों में सौंदर्यीकरण, प्रकाश, निर्माण और स्वास्थ्य के कार्य कराने की मांग की। इस दौरान हिमांशु शर्मा, शीतल देओल, राहुल शर्मा, पूनम सिंह, संतोष, ओमप्रकाश, शशि गौतम, देवनारायण शर्मा, कन्हैया लाल, नीरज गोयल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...