लखीसराय, मई 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में हर शनिवार की तरह इस सप्ताह भी सभी थाना परिसरों में जनता-दरबार का आयोजन किया गया। एसपी अजय कुमार के निर्देश पर ज़मीनी विवादों का त्वरित एवं निष्पक्ष समाधान करना है।जिले के विभिन्न थाना परिसरों में थानाध्यक्ष एवं संबंधित अंचलाधिकारी की संयुक्त उपस्थिति में जनता-दरबार आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपने भूमि-संबंधी विवादों के निपटारे के लिए पहुंचे। अधिकारियों ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुना और संबंधित दस्तावेजों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए। कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष मामलों के निपटारे के लिए त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई।जनता-दरबार में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त रूप से स्थानीय निवासियों में भरोसा बढ़ा है। इससे वर्षों से लंबित मामलों के स...