बक्सर, जुलाई 12 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। सिमरी थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें ज़मीन विवाद को लेकर विभिन्न गांवों से फरियादी जुटे थे। फरियादियों की समस्याओं को सीओ भगवती शंकर पाण्डेय और थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय ने बारी-बारी से सुना। इसके बाद दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद समस्या का निराकरण किया गया। सीओ ने बताया कि कुल 18 मामलों पर सुनवाई हुई। जिसमें 9 मामले ऑन द स्पॉट निष्पादित कर दिया गया। शेष 9 मामलों के निष्पादन के लिए फरियादियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ मामले में राजस्व कर्मचारी से रिपोर्ट तलब की गई है। दरबार में जमीन, अतिक्रमण, दखलदहानी सहित मामले आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...