जहानाबाद, जून 6 -- भूमि विवाद व नल जल योजना से संबंधित अधिकांश शिकायतें जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में शुक्रवार को आयोजित डीएम के जनता दरबार में साठ फरियादियों ने अपनी समस्या को अधिकारियों के समक्ष मुखातिब होकर सीधे तौर पर जाहिर किया। डीएम अलंकृता पांडेय ने सभी संबंधित लोगों को गौर से सुना तथा उनके लिखित आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निष्पादन के लिए सौंप दिया। कई आवेदकों को मौके पर ही डीएम ने उनकी समस्या का समाधान दिलाया तो कई आवेदकों के आवेदन पर संबंधित अधिकारियों को गंभीरता के साथ यथाशीघ्र निष्पादन के लिए हिदायत दी गई। आवेदकों ने अपनी समस्याओं को लिखित व मौखिक रूप दोनो तरह से रखा। डीएम ने दूर-दराज से आए आम आदमी को पूरी संजीदगी से सुना और उन्हें उनकी समस्या से निजात का भरोसा दिलाया। ...