मुंगेर, जून 22 -- हवेली खड़गपुर, एसं.। हवेली खड़गपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार लगाया गया। प्रभारी अंचलाधिकारी हलेंद्र सिंह एवं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की मौजूदगी में जनता दरबार में पूर्व के लंबित मामलों सहित नये मामले की सुनवाई की गई। जिसमें 6 मामले का निष्पादन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी हलेंद्र सिंह ने बताया कि जनता दरबार में 5 नए मामले आए थे। पूर्व के लंबित मामलों सहित कई मामलों की सुनवाई किया गया। जिसमें कुल 6 मामलों का निष्पादन किया गया। बाकी मामले के लिए दोनों पक्ष को अगले शनिवार को उपस्थित होने के लिए कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...