बोकारो, दिसम्बर 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समयबद्ध समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। यह बातें मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार के दौरान उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहीं। उन्होंने कहा कि जनता दरबार शासन-प्रशासन और आम नागरिकों के बीच संवाद का माध्यम है। जनता दरबार में 49 आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से सुनवाई की और कई मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक आवेदन पर संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के साथ काम करें, ताकि जनता को अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े। जनता दरबार में चास विद्युत प्रमंडल में समार्ट मीटर के माध्यम से उपभोक्ताओं को अत्याधिक विपत्र आने की शिकायत पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए...