हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने जनता दरबार कार्यक्रम में 37 लोगों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। वहीं लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित जनता दरबार के दौरान डीएम ने सीएम हेल्पलाइन और जन समर्पण पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों की समीक्षा भी की। अधिकारियों को समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करने तथा जो शिकायतें क्लोज हो गई हैं, उन्हें पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत तुंगोली के ग्रामीणों ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत के गांवों में घण्टाकर्ण पंपिंग योजना से पेयजल आपूर्ति की जा रही है, किन्तु पिछले 5-6 माह से ग्राम पंचायत के गांवों में आंशिक रूप से पेयजल आपूर्ति बाधित है, जबकि अन्यत्र गांवों में लगातार आपूर्ति हो रही है।...