सीतामढ़ी, जून 29 -- नानपुर। जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इसमें नया और पुराना मिलाकर कुल 32 मामलों पर विचार हुए। सीओ सुमित कुमार यादव ने बताया कि पहले से लंबित 29 और 03 आए मामले पर सुनवाई हुई। इसमें एक मामले का निष्पादन आपसी सहमति से किया गया। शेष बचे 31 मामले की सुनवाई अगले शनिवार के शिविर में होगी। इसकी जानकारी कार्यपालक सहायक मो. शमशाद ने दी। मौके पर पुलिस अधिकारी के साथ सभी 32 मामलों के आवेदक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...