बांका, दिसम्बर 14 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया अंचल कार्यालय के सभागार में भूमि संबंधी विवादों को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीओ पुष्पा कुमारी द्वारा किया गया। जनता दरबार में कटोरिया एवं जयपुर थाना के फरियादी शामिल हुए। इस दौरान कटोरिया थाना से जुड़े दो मामलों की सुनवाई कर दोनों मामलों का निष्पादन कर दिया गया। वहीं जयपुर थाना से आए एक मामले की भी सुनवाई कर उसका निपटारा कर दिया गया। इस मौके पर अंचल निरीक्षक सुनील कुमार, राजस्व कर्मचारी प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...