बागेश्वर, दिसम्बर 1 -- कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जनता दरबार आयोजित किया गया, जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 25 समस्याएं और शिकायतें दर्ज कराई गईं। इनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जनता दरबार में अधिकतर शिकायतें सड़क, बिजली, पानी, आधार कार्ड बनाने से संबंधित रहीं। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने अधिकारियों को त्वरित एवं समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना तथा जमीनी स्तर की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। आधार कार्ड सेंटर न चलने की शिकायत पर डीएम ने कहा कि प्रत्येक तहसील में आधार कार्ड मशीन एक्टिव रहनी चाहिए। साथ ही ईडीएम को ऑपरेटरों को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने, सड़क पर लटके क्रेश बेरियरों को लेकर अधिशासी अभियंता पीडब्...