जहानाबाद, मई 2 -- अरवल, निज प्रतिनिधि डीएम कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 20 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मापी, अतिक्रमण, कब्जा, नाली निर्माण, मजदूरी, आवास योजना, बंदोबस्त कार्यालय, उप विकास आयुक्त, पीएचईडी विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले लाए गए थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम ओरानी निवासी रामचन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि हमारे गाँव में हाथी चापाकल की सख्त जरूरत है। पानी को लेकर ग्रामीण लोगों की काफी दिक्कत हो रही है। नदौरा निवासी अमीत गौरव द्वारा बताया गया कि मेरे गांव नदौरा में पंचायत समिति द्वारा 15 वीं योजना के तहत कार्य कराया जा रहा...