बागेश्वर, मई 19 -- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को तहसील सभागार में जनता दरबार लगाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जिले के आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनना और त्वरित समाधान करना है। जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी परेशानियां जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। इनमें मुख्य रूप से सड़क, पेंशन, स्वास्थ्य, अवैध कब्जे और पानी की आपूर्ति से संबंधित कुल 13 शिकायतें दर्ज की गईं। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मौजूद विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जन समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और उनका उचित समाधान जल्द निकालें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी शिकायत की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए और अधिकारियों को...