सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- सीतामढ़ी। डीएम रिची पांडेय के कक्ष में आयोजित जनता दरबार में 123 परिवादी अपनी समस्या को लेकर उपस्थित हुए। डीएम ने प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमसम्मत और त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसमें मुख्य रूप से भूमि विवाद, अर्जित भूमि का मुआवज़ा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विकलांगता पेंशन, अतिक्रमण, भूमि मापी, वृद्धा पेंशन, नल-जल योजना, नाली निर्माण, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, छात्र क्रेडिट कार्ड, दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कार्ड, परिमार्जन के मामले आदि से संबंधित थे। वहीं डीएम ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत द्वितीय अपील की 11 मामलों की सुनवाई की। जिनमें चार मामलों पर आदेश पारित किए गए। सुनवाई के दौरान बैरगनिया थानाध्यक्ष के अनुपस्थित रहने और प्रतिवेदन प्र...