गया, जून 24 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को सीओ अरशद मदनी ने अंचल में जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने बताया कि दरबार में एलपीसी, परिमार्जन, पारिवारिक सूची आदि से संबंधित 21 आवेदन आए। इनमें दर्जन भर मामले दरबार में ही निष्पादित कर दिए गए। साथ ही जीटी रोड चौड़ीकरण और भारतमाला एक्सप्रेस वे में जा रही जमीन के मुआवजे के लिए दस रैयतों को हाथों हाथ एलपीसी बनाकर दिया गया। इसके अलावा पारिवारिक सूची के दो आवेदकों को जरूरी कागजात बनकर दिए गए। वहीं बारिश में बेघर हुए एक महिला को तत्काल राहत के लिए प्लास्टिक शीट दिया गया। इसके अलावा कई अन्य आवेदकों के मामले सुलझाए गए। कई जरूरतमंदों ने बताया कि जो काम महीनों में नहीं हो पाया वह मंगलवार की जनता दरबार में हो गया। इससे उनके चेहरे पर खुशी दिखी। साथ जिले के नए जिलाधिकारी की शुक्रिय...