मोतिहारी, फरवरी 1 -- मोतिहारी। डॉ राधाकृष्णन सभागार में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन की ओर से जिले के प्रखंडों से आए 110 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गयी। जिला पंचायत राज पदाधिकारी रामजन्म पासवान ने लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर समाधान किया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी राम जन्म पासवान ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से कार्रवाई कराते हुए शीघ्र समाधान कराया गया। भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम में डीपीआरओ के साथ अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों ने जनता दरबार में आए लोगों से मिलकर उनकी शिकायतों का समाधान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...