बोकारो, सितम्बर 19 -- जैनामोड़। राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत जरीडीह क्षेत्र की लंबित जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शुक्रवार को अंचल कार्यालय में सीओ प्रणव ऋतुराज के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें अपनी-अपनी संबंधित समस्याओं को लेकर ग्रामीण महिला-पुरुष पहुंचे। अधिकारियों के समक्ष 25 समस्याओं को रखा गया। ऐसे में समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर निदान की दिशा में पहल करते हुए 11 समस्याओ का समाधान किया गया। इसके अलावे पांच व्यक्तियो के आवेदन को विवादित होने के कारण थाना दिवस में सुनवाई करने का अनुशंसा किया गया। जिसमें आंन लाईन प्लॉट के अलावे राजस्व से संबंधित अन्य आवेदन का निष्पादन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...