मुंगेर, जुलाई 26 -- मुंगेर, एक संवाददाता। समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जिलाधिकारी के जनता दरबार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की और तत्क्षण ही संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 10 लोगों की जन शिकायतें दर्ज की गईं। कार्यक्रम में चुआबाग निवासी सुनीता सिन्हा ने अपने पति के सेवानिवृत्ति लाभ की बकाया राशि अब तक नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी को शीघ्र भुगतान की दिशा में कार्रवाई का आदेश दिया। वहीं, बाल विकास परियोजना, धरहरा की प्रखंड समन्वयक सरिता कुमारी ने अपना स्थानांतरण धरहरा से मुंगेर सदर कराने का अनुरोध किया। बिंदवारा शर्मा टोला की सीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में नाम नहीं होने की शिकायत ...