लखीसराय, जून 15 -- लखीसराय, ए.प्र.। थाना परिसर में थानाध्यक्ष एवं संबंधित सीओ द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को आयोजित जनता दरबार में समस्याएं सुनी गईं और विशेष रूप से भूमि विवादों के मामलों का निपटारा किया गया। नगर थाना में थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी और राजस्व पदाधिकारी जय कुमार के नेतृत्व में वही कवैया थाना में थानाध्यक्ष अमित कुमार और राजस्व पदाधिकारी के नेतृत्व में आने वाले लोगों की समस्या सुनी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर थाना पहुंचे। खासकर जमीन से जुड़ी शिकायतों जैसे सीमांकन, कब्जा विवाद, पैतृक संपत्ति बंटवारा, रास्ते की समस्या आदि को लेकर लोगों ने अपनी बातें रखीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...