सहरसा, दिसम्बर 20 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की गई। जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। प्रशासन ने प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध निष्पादन के निर्देश दिए। आयोजित जनता दरबार में परमेश्वरी यादव, मुन्ना अंसारी, सुरेश शाह, संतोष यादव, शिवनंदन शाह, मनखुश कुमार, दुलार देवी सहित कुल 30 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। फरियादियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन मुख्य रूप से भूमि अतिक्रमण, भूमि विवाद, शिक्षा, राजस्व एवं आपूर्ति से जुड़े थे। कई मामलों में फरियादियों ने वर्षों से लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग ...