नवादा, नवम्बर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याएँ एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं। कुल 25 शिकायतें प्राप्त की गईं। इनमें से अधिकांश मामलों को तत्काल निष्पादन कर दिया गया एवं शेष मामलों को संबंधित पदाधिकारी को जांच हेतु प्रेषित की गई। जनता दरबार में थाना-मुफस्सिल नवादा, ग्राम-अमौनी के प्रमोद कुमार द्वारा होमगार्ड में नियुक्ति के संबंध में, थाना-अकबरपुर, ग्राम-कोइरी बीघा की इजी कुमारी द्वारा अनुदान राशि के भुगतान संबंध में, थाना-हिसुआ, ग्राम-बाजरा के विनोद कुमार द्वारा जमीनी विवाद संबंध में, तथा थाना-मुफस्सिल नवादा, ग्राम-आषाढ़ी बन्दाचक की विमला देवी द्वारा जमीनी विवाद ...