साहिबगंज, जून 18 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। पाकुड़ विधायक के प्रतिनिधि व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान ने मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय स्थित विधायक कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याएं से रूबरू हुए। जनता दरबार में नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों विधवा,वृद्धा एवं विकलांग पेंशन ,आवास, अंचल,राशन कार्ड एवं थाना आदि से संबंधित समस्या से विधायक प्रतिनिधि बरकत खान को अवगत कराया। समस्या से रूबरू होकर संबंधित पदाधिकारियों से वार्तालाप कर कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया । अन्य मामलों का जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, रबीउल इस्लाम, हीरालाल साहा, अनन्त लाल भगत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...