जमुई, मई 11 -- खैरा। निज संवाददाता पकरी ग्राम में मंत्री ने जनता दरबार लगाया जहां क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं शुभचिंतकों की भीड़ पहुंची। विधानसभा क्षेत्र के अलावे खैरा, जमुई, झाझा सहित जिले भर के लोग वहां पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याओं के अलावे गांव समाज की समस्याएं भी उठाई। समस्या सुनने के बाद मंत्री ने आवेदन भी प्राप्त किया और उनके लिए संबंधित अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क कर निदान का रास्ता निकाला। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार लगातार बड़ी-बड़ी योजनाओं की स्वीकृति देकर क्षेत्र की स्थायी रूप से समस्याओं का निदान करने में लगे हुए हैं। गांव के हर लोग बच्चे-बच्चियों व महिलाओं को सीधा लाभ मिलना शुरू हो गया है। सूबे में विकास की धारा को और भी तेज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीति का मूल उद्देश्य जनता...