हजारीबाग, जून 17 -- हजारीबाग। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने समस्याओं का समाधान के लिए उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से फरियाद की। डीसी ने लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर लगभग दो दर्जन फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त के समक्ष आवेदन दिया। लोगों की समस्याओं में भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि पर्चा निर्गत करना, भूमि हड़पने,भू-मुआवजा, रसीद निर्गत करना, बैट्री साइकिल उपलब्ध करने, विद्यालय में नामांकन, जन वितरण प्रणाली दुकान उपलब्ध कराने शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...