गढ़वा, अक्टूबर 7 -- गढ़वा। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई। साथ ही उसके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। जनता दरबार में कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए। उसमें अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर आवास, जन्म प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन, आपूर्ति विभाग समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्याएं सुनी गई। यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री आवास के तहत मधेया गांव निवासी ब्रजेश कुमार का आवेदन प्राप्त हुआ। उसका ऑन स्पॉट निदान करा दिया गया। जनता दरबार में प्रधान ...