सिमडेगा, अक्टूबर 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं सुदूरवर्ती इलाकों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं डीसी के समक्ष रखीं। डीसी ने सभी फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को मामलों के शीघ्र एवं निष्पक्ष निपटारे का निर्देश दिया। जनता दरबार में विभिन्न प्रकार की शिकायतें एवं आवेदन प्राप्त हुए। कई फरियादियों ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, रैयती भूमि की रजिस्ट्री आदेश, अबुआ आवास योजना के तहत द्वितीय किस्त के भुगतान, तथा अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। वहीं कुछ ग्रामीणों ने पंजी-2 में नाम सुधार कर ऑनलाइन लगान रसीद जारी करने की मांग की। इसके अलावा कई लोगों ने आधार कार्ड में स...