सिमडेगा, अगस्त 28 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में गुरुवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर एसी ज्ञानेन्द्र ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए। जनता दरबार में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने, सांप दंश से मृत व्यक्ति के आश्रित को मुआवजा राशि दिलाने, मइया सम्मान योजना एवं आवास योजना का लाभ दिलाने, विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत करने, पारिवारिक एवं विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलाने जैसी सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी समस्या सामने आई। इसके अलावा बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा, भूमि सीमांकन, दाखिल-खारिज, जमीन पर अवैध कब्जा तथा गोवा में गुमशुदा व्यक्ति की खोज कराने जैसी शिकायतें भी ग्रामीणों ने रखीं। जनता दरबार में कुल 28 आवेदन प्...