गोपालगंज, अगस्त 14 -- फोटो कैप्शन : अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में सुनवाई करतीं सीओ कुमारी रूपम शर्मा। थावे। स्थानीय प्रखंड के अंचल कार्यालय में गुरुवार को सीओ कुमारी रूपम शर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया। इसमें भूमि संबंधी कुल पांच मामले पहुंचे। सीओ ने बताया कि इनमें से तीन मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया, जबकि दो मामलों में संबंधित पक्षों को आवश्यक कागजात के साथ अगले जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार के दौरान अंचल कर्मी और आम नागरिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...