बेगुसराय, मई 31 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद निपटारा को लेकर आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता अंचल अधिकारी चन्द्रप्रकाश पाण्डेय ने की। इस क्रम में भूमि विवाद से संबंधित एक नये वाद का निबंधन किया गया और पुराने दो वादों का निष्पादन किया गया। जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि साप्ताहिक शिविर के आयोजन से अंचल क्षेत्र के भूमि विवाद में कमी आई है। यहां भूमि विवादों में ज्यादातर फरीकान विवाद, दाखिल खारिज, भूमि मापी समेत अन्य विवाद से जुड़े मामले ज्यादा आते हैं। वहीं, प्रक्रियाधीन जांचोपरांत वादों का निष्पादन कर दिया जाता है। आज के जनता दरबार में पुअनि संजय कुमार मिश्र, अंचलकर्मी अवतंश कुमार पिण्टू समेत दर्जनभर वादी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...