पूर्णिया, नवम्बर 29 -- हरदा. एक संवाददाता।मरंगा थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में कुल आठ मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से तीन मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बाकी पांच मामलों में दोनों पक्षों को अगली तारीख देकर आगे की प्रक्रिया जारी रखने का निर्देश दिया गया। कृत्यानंद नगर के राजस्व कर्मचारी प्रभात कुमार पाठक और रमेश कुमार ने बताया कि आए हुए मामलों में जमीन संबंधी विवाद अधिक थे। तीन मामलों में दोनों पक्षों ने सहमति जताई, जिसके बाद अधिकारियों ने समाधान की प्रक्रिया पूरी की। वहीं जिन मामलों में सहमति नहीं बन सकी, उन्हें अगली तिथि पर पुनः सुनवाई के लिए रखा गया। जनता दरबार के दौरान थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, एसआई राम कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को कम सम...