सीतामढ़ी, जनवरी 4 -- पुपरी। अंचल कार्यालय पुपरी में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें आधे दर्जन मामलों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान तीन मामलों का निष्पादन संबंधित पक्षों के सहमति से किया गया। जबकि तीन नए मामलों में पक्षकारों के उपस्थित नही रहने के वजह से सुनवाई पूरी नही हो पाई। सम्बंधित पक्षों को नोटिस जारी करने का निर्देश जारी किया गया है। नए व पुराने कुल 16 मामलों में निर्देश जारी किया गया है। जनता दरबार में मामलों की सुनवाई सीओ रामकुमार पासवान, एसआई रंजीत कुमार, टिंकू सिंह, राजू भंडारी आदि कर्मी के द्वारा किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...