साहिबगंज, जून 6 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। मौके पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। सभी शिकायतकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। जनता दरबार के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, पेंशन, आवास, कृषि, जलापूर्ति, बिजली आदि विभागों से संबंधित अनेक शिकायतें प्रस्तुत की गईं। डीसी ने मौके पर ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त आवेदनों की भौतिक जांच कर शीघ्र समस्या का निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत को अनदेखा नहीं किया जाएगा और हर नागरिक को समयबद्ध एवं पारदर्शी समाधान उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। डीसी ने विशेष रूप से ...