हाजीपुर, सितम्बर 19 -- हाजीपुर । सं.सू. जिला पदाधिकारी वैशाली ने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने कुल-75 परिवाद पर सुनवाई करते हुए निर्देशित किया कि सभी परिवाद पत्र पर 07 दिनों के अन्दर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन जन शिकायत कोषांग को उपलब्ध करवाएं। जनता दरबार में जिले के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार के 21, स्थापना-01, आपदा-19, शिक्षा-07, सिविल सर्जन-01, सामान्य शाखा-02, आपूर्ति-01, कृषि-02 अनुमण्डल-06 एवं अन्य विभागों से परिवाद पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि उपरोक्त सभी आवेदनों पर सभी संबंधित पदाधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए इनका निष्पादन सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...