कोडरमा, सितम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के आमजन से सीधे रूबरू हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याएँ उनके समक्ष रखीं। जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों में मकान पर अवैध कब्जा, जबरन चारदीवारी निर्माण, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलना, भूमि माफियाओं द्वारा जमीन हड़पने, रोजगार की मांग सहित कई तरह की समस्याएँ सामने आईं। उपायुक्त ऋतुराज ने सभी आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक मामले की निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच सुनिश्चित की जाए और इसकी प्रगति की जानकारी आवेदकों को समय-समय पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि जनता की समस्...