पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में दो जमीन विवाद मामलों का शांतिपूर्ण समाधान किया गया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सीआई सुमन कुमार एवं कर्मी अरविंद कुमार और सद्दाम हुसैन की उपस्थिति में पक्षकारों की बात सुनकर आपसी सहमति से निष्पादन करवाया गया। पहला मामला राम अवतार महतो बनाम रविंद्र महतो, निवासी सांपा से जुड़ा था, जबकि दूसरा विवाद बिसरत जहां बनाम मनौवर, निवासी धनगांवा के बीच का था। दोनों मामले भूमि विवाद से संबंधित थे। ख़ास बात यह रही कि दोनों मामलों में एक ही परिवार या रिश्तेदार पक्ष के लोग उपस्थित थे, जिन्हें आपसी बातचीत के माध्यम से समझाया गया। प्रशासन ने दोनों पक्षों को भविष्य में शांति और सौहार्द बनाए रखने की हिदायत दी। जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में अदालत...