मुजफ्फरपुर, जून 28 -- औराई। थाना परिसर में शनिवार को सीओ गौतम कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें थानाध्यक्ष राजा सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान भूमि विवाद संबंधी दो मामलों का निबटारा किया गया। सीओ ने बताया कि भूमि संबंधी विवाद के लिए मारपीट करने की जरूरत नहीं है। जनता दरबार में आवेदन दें, दो सप्ताह के अंदर निबटारा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिचौलिए के बहकावे में नहीं आकर सीधे अंचल कार्यालय में आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...