बेगुसराय, जुलाई 12 -- बीहट। शनिवार को बरौनी, चकिया, एफसीआई एवं रिफाइनरी थाना में जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़ें कई मामलों की सुनवाई की गई। एक मामले का निष्पादन किया गया। छह नये मामले पंजीकृत किए गये। प्रभारी अंचल निरीक्षक नीतिन कुमार ने बताया कि बरौनी में चार, रिफाइनरी तथा एफसीआई थाना में एक-एक मामले पंजीकृत किये गये। मौके पर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, अंजलि कुमारी, अमरजीत प्रताप सिंह, नीरज चौधरी, राजस्व कर्मचारी नीतिन कुमार, कुंदन कुमार, प्रेम प्रसून, जलज कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...