गोपालगंज, नवम्बर 22 -- फुलवरिया lश्रीपुर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े कुल दस मामलों की सुनवाई की गई। इनमें श्रीपुर क्षेत्र से आठ और फुलवरिया से दो मामले शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि जनता दरबार में आए मामलों में से छह का वहीं मौके पर निष्पादन कर दिया गया। जबकि शेष चार मामलों के लिए अगली तिथि निर्धारित कर दी गई है। सीओ बीरबल वरुण कुमार ने बताया कि जनता दरबार में आए सभी मामलों का समाधान दोनों पक्षों की सहमति से किया जा रहा है। सुनवाई के दौरान पकड़ी श्याम गांव के विनोद पंडित और लगन पंडित के बीच जमीन विवाद का मामला प्रमुख रूप से उठाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...