लखीसराय, अप्रैल 6 -- चानन। पूर्व नर्धिारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को चानन थाना परिसर में सीओ रवि कुमार की अगुवाई में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर नष्पिादन का भरोसा दिलाया गया। जनता दरबार में जमीन से संबंधित तीन मामले आए जिसमें एक का नष्पिादन किया गया और दो को अगली तिथि दिया गया। थानाध्यक्ष रव्द्रिर प्रसाद ने कहा कि हर शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीनी संबंधित मामलों का निपटारा किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...