गढ़वा, जनवरी 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर शुक्रवार को जिला भू -अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार ने समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडो से आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गईं। जनता दरबार में लगभग 30 आवेदन प्राप्त हुए। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनके आवेदन को संबंधित पदाधिकारी के पास अग्रसारित कर प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में जमीन, आवास योजना, बैंक से संबंधित मामले, स्वास्थ्य, वृद्धा पेंशन, राशन, पानी सहित अन्य मामलों से लोगों ने अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...