बेगुसराय, नवम्बर 22 -- छौड़ाही। अंचल मुख्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस क्रम में दर्जनों फरियादी भूमि विवाद से संबंधित अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के साथ उपस्थित हुए। सीओ चंद्र प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि दर्जनों मामले के फरियादियों से दस्तावेज लिए गए और जांच चल रही हैद्ध।। वहीं, सात मामले का निष्पादन किया गया है। अन्य मामले की सुनवाई अगले शनिवार को की जाएगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक गौतम कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...