पाकुड़, जून 22 -- पाकुड़। रवींद्र भवन टाउन हॉल में झामुमो जिला कमेटी की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने की। बैठक में मुख्य रूप से राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा, महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, उपासना मरांडी व अन्य उपस्थित हुए। केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ता जनता के घर-घर तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचायें। साथ ही उनके सुख-दुख नोट करें और उनकी समस्या को समाधान करने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी कार्य करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कितने बड़े स्तम्भ क्यों न हों। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 30 जून को भोगनाडीह में आयोजित हूल दिवस समारोह को सफल बनाने का निर्देश दिया। सांसद विजय हांसदा ने कहा कि चाहे वह सरना कोड ...